कोंग्रेस नगरसेवक तथा एकता ग्रुप के सर्वेसर्वा राजीव मेहरा ने जताया पत्रकारों के प्रति सम्मान!
नवरात्री के आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों को उपहार देकर किया सम्मानित

मीरारोड : देशभर फैली जानलेवा कोरोना महामारी दौरान और संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि में अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले मीरा भायंदर शहर के सभी पत्रकारों व पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में सेवा देने वाली नर्सों का गुरुवार को एकता ग्रुप नवरात्रोत्सव मित्र मंडल, मीरारोड की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मीरारोड के शीतल नगर रहने वाले मीरा भाईंदर के सुपुत्र वीर शाहिद मेजर कौस्तुभ राणे के पिताजी का भी सम्मान किया गया और कुछ वरिष्ठ नागरिकों को भी मेडिकल किट के तहत ऑक्सिमिटर, सेनेटाइजर, मास्क आदि वस्तु प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंडल के संस्थापक अध्यक्ष व कांग्रेस के नगरसेवक राजीव मेहरा ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पत्रकारों के कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि पत्रकारों, मीडिया की सजगता व टिका टीप्पणी की वजह से सरकारी तंत्र में आवश्यक सुधार होते हैं। इस अवसर पर मीरा भायंदर जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष प्रमोद सामंत, युवाध्यक्ष दीप काकड़े, प्रवक्ता प्रकाश नागणे, शादीप तमांग व उनके अन्य सहयोगी तथा शहर के कई जानेमाने व्यक्ति उपस्थित रहे।
ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से हमें पत्रकारिता करने की प्रेरणा मिलती है और पत्रकारों के प्रति समाज मे सम्मान भी बढ़ता है। ऐसा कहते हुए हिंदी सामना के पत्रकार विनोद मिश्रा ने एकता ग्रुप के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों का आभार प्रकट किया।