जो लोग पद के लालच में पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं अभी पद नही दिया जाएगा : संतोष पेंडुरकर

मीरा भाईंदर, प्रतिनिधि : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष पेंडुरकर ने आज मीरा भायंदर महानगरपालिका के पत्रकार कक्ष में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शहर में हो रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा की।
उन्होंने सत्ताधारी भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार के कई मुद्दे उजागर किए ।
पिछले दिनों सैनिक सिक्युरिटी के गार्ड द्वारा एक महिला से कोविड सेंटर में हुए बलात्कार का मामला उठाया साथ ही शहर में चल रहे कॉन्क्रीट रोड के टेंडर में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार को उजागर किया।
महानगर पालिका की तरफ से 200 शौचालय बांधे गए है उनके सफाई के लिए ₹18 करोड़ रुपये टेंडर निकाला गया है इसमें भी भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मनपा आयुक्त से की है ऐसी जानकारी उन्होंने पत्रकारों को दी।
महापौर निवास पर 80 लाख खर्च कर उसे महिला भवन बनाया जा रहा है उसपर भी पेण्डुरकर ने सवाल खड़े करते हुए किसी ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए ही ये काम किया जा रहा है ऐसा आरोप लगाया है।
मुंबई महानगरपालिका द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाली गई ग्लोबल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को मीरा भाईंदर महानगरपालिका ने 500 करोड़ का कचरे का टेंडर दिया इसकी भी शिकायत राज्य सरकार से की गई है और जल्द ही ये टेंडर भी रद्द किया जाएगा ऐसी जानकारी उन्होंने दी।
सार्वजनिक बांधकाम विभाग में कार्यकारी अभियंता दीपक खम्बित जो पिछले 23 वर्षों से एक ही विभाग में बने हुए है इस संदर्भ में भी शिकायत संतोष पेंडुरकर द्वारा दर्ज कराई गई है, ऐसे सभी विषयों पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी अगर मनपा के आयुक्त कोई कार्रवाई नहीं करते है आनेवाले दिनों में राष्ट्रवादी कांग्रेस शहर में आंदोलन करेगी ऐसी चेतावनी उन्होंने मनपा प्रशासन को दी है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस में घरवापसी कर रहे नेताओं के बारे मे सवाल पूछे जाने पर जिल्हाध्यक्ष संतोष पेण्डुरकर ने कहा कि जब पार्टी की हालत बहुत खराब थी तब यही लोग पार्टी को छोड़कर चले गए थे और अब जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी फ़िर से सत्ता में आई है तो यही लोग पद के लालच में वापस आ रहे हैं लेकिन उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे लोगों को पद नही दिया जाएगा जो पद के लालच में पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए कि जो लोग स्थानीय नेतृत्व को दरकिनार कर महाराष्ट्र प्रदेश के नेताओं से मिलकर पार्टी में पद हथियाना चाहते हैं उन्हें किसी भी तरह पार्टी में कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।
इससे साफ हो जाता है कि आज भले ही संतोष पेण्डुरकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एकजुट होने का दावा कर रहे हैं लेकिन पार्टी के भीतर गुटबाजी अपने चरम पर है और आनेवाले दिनों में पेण्डुरकर को पार्टी के अंदर ही जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ सकता है।