ताज़ा खबरें महाराष्ट्र मुंबई

मियावाकी पद्धति से विकसित उद्यान का लोकार्पण समारोह महापौर और मनपा आयुक्त के हाथों संपन्न हुआ!

मीरा भाईंदर: मीरा भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र में आरक्षण क्रमांक 230 पर शहर में पहली बार जापानी मियावाकी पद्धति से विकसित किया गया शहरी उद्यान का लोकार्पण समारोह महापौर ज्योत्सना हसनाले और मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के हाथों संपन्न हुआ।

आरक्षण क्रमांक 230 में ग्रीन यात्रा संस्था ने अपने खर्च पर 10,000 पौधे लगाए हैं और मियावाकी शैली में जंगल सदृश्य पार्क विकसित किया है। इस पार्क का उद्घाटन समारोह शनिवार 5 मार्च 2022 को महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले एवं मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के हाथों किया गया। इस अवसर पर उप महापौर हसमुख गहलोत, स्थायी समिति सभापति राकेश शाह, वृक्ष प्राधिकरण समिति के सभी सदस्य, स्थानीय नगरसेवक, अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपटे, उपायुक्त (मुख्यालय) मारुति गायकवाड़, उपायुक्त (उद्यान) संजय शिंदे, शहर अभियंता शिवाजी बारकुंड, उप उद्यान अधीक्षक नागेश वीरकर, हंसराज मेश्राम, ग्रीन यात्रा संस्था के सभी सदस्य और उद्यान विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

मीरा भाईंदर महानगर पालिका मियावाकी पद्धति के माध्यम से शहर में अधिक से अधिक जंगल सदृश्य उद्यान और पार्कों के निर्माण के लिए ग्रीन यात्रा संस्था को हमेशा सहयोग करेगी – आयुक्त दिलीप ढोले

आरक्षण क्रमांक 230 में ग्रीन यात्रा संस्था ने अपने खर्च पर 10,000 पौधे लगाए हैं और मियावाकी शैली में जंगल सदृश्य पार्क विकसित किया है। इस पार्क का उद्घाटन समारोह शनिवार 5 मार्च 2022 को महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले एवं मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के हाथों किया गया। इस अवसर पर उप महापौर हसमुख गहलोत, स्थायी समिति सभापति राकेश शाह, वृक्ष प्राधिकरण समिति के सभी सदस्य, स्थानीय नगरसेवक, अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपटे, उपायुक्त (मुख्यालय) मारुति गायकवाड़, उपायुक्त (उद्यान) संजय शिंदे, शहर अभियंता शिवाजी बारकुंड, उप उद्यान अधीक्षक नागेश वीरकर, हंसराज मेश्राम, ग्रीन यात्रा संस्था के सभी सदस्य और उद्यान विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

मीरा भाईंदर महानगर पालिका आयुक्त दिलीप ढोले के मार्गदर्शन में शहर में पर्यावरण के अनुकूल विभिन्न प्रकार की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी योजना के अंतर्गत ‘माई अर्थ कैंपेन’ के तहत मियावाकी कॉन्सेप्ट से बने जंगल जैसे पार्क का उद्घाटन किया गया। ग्रीन यात्रा संस्था के सदस्यों ने पार्क और ग्रीन यात्रा द्वारा इस मियावाकि पद्धति से बनाए गए पार्क के बारे में महापौर, उप महापौर, आयुक्त के साथ साथ उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को जानकारी दी।
जापानी मियावाकि पद्धति से बनाए शहर के पहले पार्क के इस लोकार्पण समारोह के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरों ने पार्क में वृक्षारोपण भी किया।
इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन आयुक्त दिलीप ढोले के मार्गदर्शन में किया गया।

Share it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *