मीरा भाईंदर: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के मुम्बई स्थित घर सिल्वर ओक पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं में काफी रोष व्याप्त हो गया । एस टी कर्मचारियों के नाम पर हुए इस हमले का निषेध पूरे महाराष्ट्र में किया जा रहा है।।
भाइंदर पूर्व के गोल्डन नेस्ट सर्कल के पास जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने जमा होकर इस हमले के खिलाफ निषेध आंदोलन किया । इस आंदोलन में हमलावरों के खिलाफ तथा शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी की गई , जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे ने कहा इस हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ना जरूरी है और वकील गुणरत्न सदावर्ते को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की ।
उन्होंने कहा इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आगे भी एनसीपी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी । इस मौके पर जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे के साथ प्रदेश सचिव मोहन पाटिल, फ्रीडा मोराइस, अन्नू पाटिल, सुप्रिया माइनकर, साजिद पटेल, वनजारानी नायडू प्रवक्तता प्रेम यादव एवं अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे ।