मीरारोड: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता, समाज सेवक रणवीर बाजपेई के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार 15 अप्रैल को पूनम सागर इलाके में रॉयल कॉम्प्लेक्स, मीरारोड पूर्व मे किया गया।
इस जनसंपर्क कार्यलय का उदघाटन पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता द्वारा किया गया साथ ही इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप मे शहर की महापौर ज्योत्स्ना हसनाले, उपमहापौर हसमुख गहलोत, प्रभाग समिति सभापति वंदना भावसार, नगरसेवक अनिल विरानी, मनोज दुबे, नगरसेविका सीमा शाह, हेतल परमार, भाजपा पदाधिकारी एवं इलाके के सभी स्थानिक रहवासी व मित्रगण उपस्थित रहे।
जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन के अवसर उपस्थित सभी ने बाजपेई जी को शुभकामनायें दी और आने वाले दिनों मे भाजपा संघटन के साथ साथ समाजसेवा के लिए और बेहतर कार्य करने की हिदायत भी दी।
रणवीर बाजपेई पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करते हुए भाजपा में सक्रिय होने के बाद नरेंद्र मेहता के नेतृत्व में भाजपा प्रवक्ता के रूप में कार्य किया है। पार्टी के प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए कोरोना महामारी जैसे कठिन काल में वो लोगों की सेवा करने में सदैव तत्पर दिखाई देते थे। अब पूनम सागर इलाके में अपने जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से वो जनता की और बेहतर सेवा करेंगे ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।