Featured ताज़ा खबरें महाराष्ट्र

बोईसर-पालघर पत्रकार संघ का वृक्षारोपण व पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न!

संपादक: मोईन सय्यद/बोईसर, प्रतिनिधि

बोईसर: पालघर जिले के बोईसर-पालघर पत्रकार संघ(रजि.) की ओर से शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण एवं जिला परिषद प्राथमिक स्कूल, तांडेल पाडा(शिंगाँव) व जिला परिषद प्राथमिक स्कूल, नाईक पाड़ा (पवार पाडा)के विद्यार्थियों को मान्यवरों के शुभ हस्ते पाठ्यक्रम सामग्री व छतरी वितरित की गयी।

इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद मराठी पत्रकारिता के जनक “दर्पणकार” आचार्य बाल शास्त्री जाम्भेकर, भगवान के फोटो पर पुष्पहार अर्पण करके की गई। इसके बाद संघ के महासचिव मोहन म्हात्रे ने प्रास्ताविक भाषण तथा सचिव नीलेश नगरकर ने संगठन द्वारा अभी तक किये गये सामाजिक कार्यो की जानकारी दी। जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय, तांडेल पाडा के विद्यार्थियों ने ईश वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान दो मिनट मौन रखकर देश के शहीद जवानों व नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभी मान्यवरों का स्कूल की तरफ से पुष्पगुच्छ भेंट देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों के हाथों जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय, तांडेल पाड़ा एवं नाईक पाड़ा के विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री व छतरी वितरित की गयी और उक्त दोनों विद्यालयों में वृक्षारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप से महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल, तारापुर-1 के उप प्रादेशिक अधिकारी प्रशांत गायकवाड उपस्थित थे और चिंचणी-तारापुर एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन “शिक्षण महर्षी” रजनीकांत श्रॉफ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

 

इस अवसर पर कोकुयो केमलिन लिमिटेड के महाव्यवस्थापक(एचआर) अजीत राणे, जिला परिषद विद्यालय, शिगाव के केंद्र प्रमुख विपिन संखे, राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रा. संजय घरत, मराठी दैनिक दहानू मित्र के संपादक रफीक घाची, बोईसर के पूर्व सरपंच काशीराम वलवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्या कल्पना सुरुम, पालघर जिला कांग्रेस के सचिव रामनरेश यादव, नंदकुमार सुमड़ा व जयंती महतो, विद्यालय व्यवस्थापन समिति की अध्यक्षा गीता सुरूम, सदस्या अमिता दुमाड़ा, कल्पना सुरुम, सुचिता करमोडा, रंजू करमोडा, कमल तांडेल, जिला एमपीसीबी तारापुर के क्षेत्र अधिकारी तानाजी पाटिल, विद्यालय, नाईक पाड़ा की प्रमुख शिक्षिका चंद्रकला गोवारी, जिला परिषद विद्यालय, तांडेल पाड़ा की प्रमुख शिक्षिका ममता पाटील व उप शिक्षिका मनस्वी म्हात्रे, आगनवाड़ी सेविका पूनम रजपूत व लाडकी दुमाडा उपस्थित थी।इसके अलावा बोईसर -पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला, कार्याध्यक्ष जयप्रकाश पाटील, उपाध्यक्ष भूप नारायण शुक्ला व ज्ञानेश्वर रामोशी, महासचिव मोहन म्हात्रे, सचिव निलेश नगरकर व ओमप्रकाश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष मंगेश नगरकर, सहसचिव दीपक निराला व अजीत सिंह, सह कोषाध्यक्ष जयप्रकाश जयसवाल, सदस्या संगीता आदि, ग्रामीण महासत्ता के सम्पादक प्रवीण पाटिल, सामजिक कार्यकर्ता बलवंत राऊत आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय, तांडेल पाड़ा की प्रमुख शिक्षिका ममता पाटिल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एमपीसीबी तारापुर के उप प्रादेशिक अधिकारी प्रशांत गायकवाड ने पत्रकार संघ द्वारा किये जा रहे समाज कार्यो की विशेषकर हर साल वृक्षारोपण करने की प्रशंसा की तथा सभी से वन टाइम यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करने तथा पर्यावरण को साफ सुथरा एव सुरक्षित बनाये रखने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षण महर्षि रजनीकान्त श्रॉफ ने सभी को आधुनिक तन्त्र ज्ञान का इस्तेमाल करने तथा नई शिक्षा नीति के साथ चलने का आग्रह किया। श्री. श्रॉफ ने बच्चों की अग्रिम शिक्षा हेतु सी टी ई एस विद्यालय में प्रवेश देकर उन्हे पूरी मदद देने का अश्वासन दिया।विशेष अतिथि कोकुयो केमलिन लि., तारापुर के महाव्यवस्थापक (HR) ने विद्यार्थीयों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रा. संजय घरत ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के गुण सिखाए।

जिला परिषद स्कूल, शिगांव के केन्द्र प्रमुख श्री.संखे ने विद्यार्थियों को पाठ्सामग्री देने के लिए पत्रकार संघ को धन्यवाद दिया। अंत मे पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने पत्रकार संघ की तरफ से तथा प्रमुख शिक्षिका ममता पाटिल ने स्कूल की तरफ से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *