संपादक: मोईन सय्यद/मुंबई प्रतिनिधि
मुंबई: मीरा भाईंदर महानगर पालिका के सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक खांबित की कार पर (बुधवार, 29 सितंबर) फायरिंग हुई है।
यह फायरिंग बोरीवली पूर्व में हाईवे पर संजय गांधी नॅशनल पार्क के सामने, ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के पास हुई है। घटनास्थल पर बोरीवली पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी पहुंच गए हैं।
बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे बोरीवली की कृष्णा इमारत के पास एक कार पर दो बाइक सवार लोगों ने फायरिंग कर दी।
काली बाईक पर सवार ये लोग फायरिंग करके फरार हो गए हैं। इस कार पर आगे ही एमबीएमसी लिखा था। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि कार एमबीएमसी के अधिकारी दीपक खंबित की है। इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।
2 लोग बाइक से आये और 2 राउंड फायर किया और फरार हो गए । एमबीएमसी के कार्यकारी अभियंता दीपक खांबित इस हमले में बाल बाल बच गए हैं।
इस फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी और अडिशनल सीपी सहित क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुच गई थी।
पुलिस द्वारा जाँच के लिए इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। तथा इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।