मूकजीवों के विरुद्ध क्रूरता करने पर पुलिस करेगी कार्रवाई!- मधुकर पांडेय (पुलिस आयुक्त)

0
212

भाईंदर: मूकजीवों के विरुद्ध आए दिन होने वाली क्रूरता, अपराध और उन्हें कुचलने आदि की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए आज जैसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति का एक प्रतिनिधि मंडल मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस विभाग के पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन सौंप कर ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस थानों में रिपोर्ट दर्ज करने और दोषियों पर कार्रवाई का अनुरोध किया।

पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना और जेसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति के इस प्रयास और मूक जीवन के प्रति संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि मूक जीवन के विरुद्ध होने वाले सभी अपराधों आदि की शिकायतें दर्ज की जाएंगी और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।

जेसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति के इस प्रतिनिधि मंडल में समिति के महासचिव डॉ. नरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष, भरत अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुशील पोद्दार, चेतन दवे, रूपा सोनी के अतिरिक्त जीवदया सेनानी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here