महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले मणिपुर मामले की जांच करेगी सीबीआई! वीडियो वायरल करने वाले मोबाइल किये जप्त !

0
186

नई दिल्ली : मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। अधिकारियों ने बताया कि सरकार राज्य से बाहर सुनवाई का अनुरोध करेगी। अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय मैतेई और कुकी दोनों समुदायों के संपर्क में है, मणिपुर में शांति बहाली के लिए बातचीत महत्वपूर्ण चरण में है। इसके अलावा पूरी घटना का वीडियो जिस मोबाइल से बनाया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है।

मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था। जिस मोबाइल फोन से यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया था, वह बरामद हो गया है। पुलिस ने फोन अब सीबीआई को सौंप दिया है। कहा जा रहा है कि जिस फोन से वीडियो लीक किया गया था, उसकी जांच होने के बाद सिलसिलेवार घटनाओं का पता लगाया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here